इंदौर। पिछले हफ्ते भर से लेंटर्न होटल चौराहा का ट्रैफिक सिग्नल फैल हो रहा है। जब मर्जी हो चालू जब मर्जी हो बंद की स्थिति है। लेकिन दुपहिया व चार पहिया वाहन वालों के चालान धड़ल्ले से बन रहे हैं।
लेंटर्न होटल चौराहा पर तीन तरफ हाईकोर्ट तरफ से मालवा मिल, जंजीरा चौराहा, जीएसआईटीएस से आकर चौराहा पार कर जंजीरा चौराहा जाने वालों को तो क्रास करने के लिए ज्यादा समय सेटिंग किया गया है लेकिन जंजीरा चौराहा से जीएसआईटीएस तरफ जाने वालों के लिए ट्रैफिक लाइट में कम समय सेटिंग किया गया है। लोग जैसे ही आगे बढ़े कि लाइट बदल जाती है। ऐसे में वहां खड़े पुलिस जवान और अफसर दौड़-दौड़ कर गाडिय़ों को पकड़ कर चालान बनाते है।। दौड़कर गाडिय़ां पकडऩे पर दुपहिया गाड़ी वालों में दहशत बैठ जाती है और वे गिरकर हादसों के शिकार हो जाते है।
मालवा मिल पर भी सिग्नल फैल अब हटाया
मालवा मिल के पांच रास्ता पर भी प्रयोग के लिए लगाया गया ट्रैफिक सिग्नल फैल हो गया है। नब्बे सेकंड समय का सेटिंग होने से जाम लग जाता था। वाहन एक-दूसरे में उलझकर चक्काजाम की नौबत पैदा हो जाती थी। अब सिग्नल हटा दिया गया है।
अब 45 दुकानें हटाएंगे
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अब मालवा मिल के पांच रास्तों का ट्रैफिक ठीक करने के लिए 45 दुकानें हटाएंगे। चौराहे के लेफ्ट टर्न पर दुकानों से भी जाम लगता है। दुकाने ंनहीं हटाने पर नगर निगम के बुलडोजर व जेसीबी से दुकानें हटाई जाएगी।
इंदौर
ट्रैफिक सिग्नल फैल लेकिन गाडिय़ों के चालान
- 03 Dec 2021