इंदौर। आनलाइन एप ओएलएक्स पर बाइक बेचने वाले युवक से संपर्क किया। बाइक खरीदने से पहले उसकी ट्रायल को कहकर बदमाश वाहन लेकर भाग निकला। बदमाश पूर्व में भी इस तरह की कई वारदातें कर चुका है। उसके पास से पुलिस को चाकू भी मिला है। राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने अलग से टीम बनाई थी। इसी दौरान टीम को संदिग्ध युवक को हथियार लेकर घुमने की सूचना मिली। सूचना पर न्यूयार्क सिटी बायपास से युवक शादाब शाह निवासी पठानकुआ थाना नाहर दरवाजा देवास को पकड़ा। आरोपी ने बताया कि एप के माध्यम से आर-15 बाइक बेचने वाले से संपर्क किया।
रीजनल पार्क के समीप बुलाया
संपर्क होने पर मैंने बाइक खरीदने की सहमति देकर बेचवाल को रीजनल पार्क के समीप बुलाया। बेचवाल अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर रीजनल पार्क पहुंच गया। मैं पूर्व से वहीं खड़ा था। बेचवाल ने आते ही मुझे फोन लगाया। मैं उसके पास पहुंचा और बाइक देखकर कहा कि इसका ट्रायल करने गाड़ी स्टार्ट कर भाग गया। इस दौरान बेचवाल और उसके दोस्त ने मेरा पीछा किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बाइक को पास में ही झाड़ी में छुपा रखी थी।
कुछ घंटे पहले ही की थी वारदात
बदमाश ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आने से कुछ घंटे पहले ही बाइक लेकर भागा था। इस तरह की वारदात जूनी इंदौर और लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में कर चुका है, जिसके चलते जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
ट्रायल के लिए बाइक मांगी और ले भागा बदमाश
- 02 Nov 2023