Highlights

इंदौर

ट्राले ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत, एक घायल

  • 20 Jun 2024

इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र के  ग्राम कुवाली में दर्दनाक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया घायल युवक को 108 की मदद से मानपुर के शासकीय अस्पताल भेजा गया घटना में घायल युवक की उंगली भी कट गई।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम 5 बजे करीब की है यहां मानपुर से पीथमपुर की ओर बाइक से जा रहे 3 युवकों को ट्राले ने कुचल दिया कुचलते ही ट्राला चालक ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया गांव के फोरलेन पर बने रंबल पर यह हादसा हुआ है बाइक सवार ने रंबल पर ब्रेक लगाए तभी ट्राला उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया हादसा कितना दर्दनाक था कि यहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
इधर मानपुर पुलिस के अनुसार हादसे में मृत हुए युवक के नाम आकाश पिता देवकुमार लोधी निवासी पिथमपुर और इकरार पिता गफ्फार निवासी महू हैं वही घायल अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। दोनों ही मृतकों के शव को मानपुर के सिविल अस्पताल में रखा गया है यहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर घटना के बाद फरार हुए ट्राले की पुलिस भी तलाश कर रही है।