Highlights

ग्वालियर

ट्रेवल्स एजेंसी मालिक की हत्या

  • 05 Dec 2022

दरवाजे पर बुलाकर बाइक सवारों ने मारी गोली
ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार रात एक ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने वाले ने पहले मृतक को दरवाजे पर बुलाया फिर बातचीत करने के बाद गोली मार दी। घटना गेंडेवाली सड़क की है। घायल को साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
इस सनसनीखेज हत्या से दहशत का माहौल है। पुलिस ने जब आसपास लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे खंगाले तो एक जगह बदमाश भागते हुए कैद हुए हैं। एक हमलावर की पहचान बॉबी खान के रूप में हुई है। पुलिस पता लगा रही है कि मृतक और हमलावरों के बीच क्या विवाद था।
शहर के गेंडे वाली सड़क पर रहने वाले 45 वर्षीय आजिम खान पेशे से ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक हैं। रविवार रात को आजिम को उनके घर बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने बात करने के बहाने बाहर बुलाया। आजिम को बदमाश बात करते करते घर से कुछ दूरी पर ले गए। तभी बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए आजिम को गोली मार दी। गोली लगते ही आजिम खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग और परिवार के लोग बाहर निकले। जिसे देख बदमाश वहां से भाग निकले।
परिजन आनन-फानन में आजिम को जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आजिम की कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी चल रही थी जिसे लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल परिजन ने पुलिस को कुछ भी बताने से चुप्पी साध ली है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
फुटेज में भागते हुए दिखे
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अभी एक जगह लगे कैमरों में बदमाश बाइक पर सवार होकर भागते हुए दिखे हैं। पुलिस इसी आधार पर हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है। एक आरोपी बॉबी खान का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।