नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक नहीं, दो नहीं, तीन बाघ ने पर्यटकों का रास्ता रोक लिया।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट्स को एक बार फिर टाइगर फैमिली के दीदार हुए। शनिवार को जब टूरिस्ट्स जिप्सी से स्ञ्जक्र की मढ़ई रेंज में जंगल सफारी कर रहे थे, तभी उन्हें बाघिन और उसके दो शावक सड़क पर आराम फरमाते दिखे। 4 जिप्सी में मौजूद टूरिस्ट्स ने ये खूबसूरत पल अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किए। 2 से 3 मिनट तक टाइगर फैमिली बीच रास्ते में आराम फरमाते हुए टूरिस्ट्स का रास्ता रोके रही। एक टाइगर रास्ते से उठकर टूरिस्ट के कुछ नजदीक भी आया, लेकिन बाद में उसने रास्ता बदल दिया।
मढ़ई, चूरना, परसापानी पर टूरिस्ट्स घूमने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को काफी भीड़ होती है। मढ़ई और चूरना रेंज में घूमने के लिए जिप्सी जरूरी है। अगर आप चूरना घूमने आना चाहते हैं, तो आपको पर्सनल गाड़ी से बैतूल-नर्मदापुरम के बीच स्थित धपाड़ा में ठहरना होगा। यहां से स्ञ्जक्र की जिप्सी करनी होगी। इसी तरह अगर मढ़ई जाना है, तो होशंगाबाद से 60 किमी और सोहागपुर से 20 किमी दूर मढ़ई देनवा पहुंचना होगा। वहां से जिप्सी के जरिए आप जंगल सफारी के लिए जा सकते हैं।
होशंगाबाद
टूरिस्ट्स के सामने आ गई टाइगर फैमिली, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रोका रास्ता
- 21 Nov 2022