बलोदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे और महिला समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार जिले में सोमवार को ट्रक और पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर में एक बच्चे और महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बलौदा बाजार के एसएसपी दीपक झा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों को ले जा रही पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना पलारी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत गोदा पुल के पास हुई। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
छत्तीसगढ़
ट्रक और पिकअप गाड़ी में भिड़ंत, 6 की मौके पर ही मौत
- 15 May 2023