Highlights

पटना

ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, लोगों ने ट्रक में लगाई आग

  • 02 May 2024

पटना. पटना में एनएच 27 के पास बहादुरगंज मोड़ में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग और परिजनों ने ट्रक में आग लगा दी. लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. बताया जा रहा है कि स्थानीय कजलामनी की रहने वाली शिरमुनी टूडडू अपनी बेटी के घर जा रही थी. 
इस दौरान बहादुरगंज मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ जाने घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रक चालक की लापरवाही से महिला की जान चली गई. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और ट्रक में आग लग दी. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिसकर्मी बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए. साथ ही लोगों को समझ बुझाकर पुलिस की टीम ने जाम खुलवाया. उधर, ट्रक में आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. थोड़ी ही देर में ट्रक में लगी आग को बुझा दिया गया. परिजनों का आरोप था कि ट्रक चालक की लापरवाही से महिला की जान चली गई. घटना के बाद मृतका महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सड़क पर ही महिला की लाश से लिपटकर परिजन रो रहे थे. टाउन थाना की पुलिस ने किसी तरह लोगों के आक्रोश को शांत कराया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शफी आलम ने बताया कि आए दिन एनएच 27 तीन गेट पर इस तरह घटना होती रहती हैं. 
साभार आज तक