मुरैना। मुरैना में एक ट्रक ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए। भीषण दुर्घटना में पिकअप पूरी तरह पिचक गई और उसे चला रहे ड्राइवर का सिर धड़ से कटकर सड़क पर जा गिरा। बता दें, कि पिकअप मुरैना से धौलपुर के लिए जा रही थी। वह धौलपुर रोड स्थित देवपुरी बाबा के मंदिर के पास मौजूद देवपुरी ढाबा के सामने से गुजर रही थी कि उसी दौरान पीछे से ट्रक क्रमांक-आरजे-11 जीबी-8450 का चालक तेजी से ट्रक को लेकर आया और उसने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप को चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर दूर जा गिरा और उसका पूरा धड़ पिकअप में फंस गया।
बेलचों से निकाला शव
सरायछोला थाना पुलिस को जब दुर्घटना की खबर लगी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस की माने तो शव को बेलचों से बड़ी मुश्किल से पिकअप से निकाला जा सका। बाद में शव का पीएम कराया गया।
कहती है पुलिस
दुर्घटना करने वाला ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। ट्रक को जब्त कर लिया है। शव को बड़ी मुश्किलों से निकाला जा सका है।
शिवकुमार शर्मा, थाना प्रभारी, सरायछोला, मुरैना
मुरैना
ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, ड्राइवर की धड़ से कटी गर्दन सड़क पर डली
- 14 Oct 2022