Highlights

इंदौर

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,साथी गंभीर

  • 10 Jul 2021

इंदौर। भेरूघाट पर हुए सड़क हादसे में एक युवक को ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ नर्मदा स्नान के लिए गया था। चारों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।
सिमरोल पुलिस के अनुसार मृतक कृष्णा पिता गणेश कनारे निवासीा पिपल्याहाना है। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे वह अपने तीन दोस्तों आकाश, विक्की और सुमित के साथ घर पर कहकर गया था कि नर्मदा स्नान करने जा रहा है। रात में परिवार वालों ने उसे कॉल किया तो उसने कहा कि स्नान और दर्शन हो गए हैं, वह जल्दी ही घर आ जाएगा। गुरुवार की रात घर लौटते समय एक बाइक सुमित चला रहा था, जिस पर पीछे कृष्णा बैठा था, जबकि दूसरी बाइक पर आकाश और विक्की थे। जैसे ही चारों भेरूघाट पर पहुंचे  तभी सुमित की बाइक को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठा कृष्णा गिर गया और ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। वहीं सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे आ रहे आकाश और विक्की ने हादसा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कृष्णा की मौत हो चुकी थी। वहीं सुमित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पति के सामने पत्नी को ट्रक ने रौंद डाला
हातोद में रहने वाले एक दंपति सनावद के आगे हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को मामूली चोटें आई है। हातोद में अनिल पांचाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह फर्नीचर का काम करते हैं। अनिल अपनी पत्नी पूजा के साथ कल खंडवा दर्शन करने जा रहे थे। ओंकारेश्वर में स्नान करने के बाद पति-पत्नी मोटरसाइकिल से आगे बढ़े तभी सनावद के नजदीक एक ट्रक ने ओवरटेकिंग करते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से अनिल के पीछे बैठी उनकी पत्नी पूजा उछलकर जमीन पर गिरी और ट्रक उन पर चढ़ गया। घायल पत्नी को अनिल वहां से लेकर अस्पताल जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अनिल को मामूली चोटें आई है।