Highlights

इंदौर

ट्रक कटिंग गैंग के सरगना की तलाश

  • 28 Apr 2023

शातिर बदमाश लगातार बदलता रहता है ठिकाना,आगर-मालवा में मूवमेंट की मिली जानकारी
इंदौर। विजय नगर पुलिस ने चोरी के लैपटॉप बेचने के मामले में कंजर गिरोह से जुड़े चार सदस्यों को पकड़ा था। अब पुलिस इस गैंग के सरगना को पकडऩे के लिए आगर-मालवा इलाके में जाएगी। बताया जाता है कि सरगना देवास और उसके आसपास के इलाकों में भी गैंग बनाकर काम करता है। उसके साथ और लड़कों की टीम भी है। सरगना अपने ठिकाने बदलते रहता है। विजय नगर पुलिस के अफसर जल्द उसे पकडऩे के लिए छापेमारी की तैयारी में हैं।
टीआई रविन्द्र सिंह गुर्जर की टीम को ट्रक कटिंग के जरिए 65 लैपटॉप चोरी करने के मामले में अब आगरा-मालवा के विनोद नाम के बदमाश की तलाश है। इस मामले में एक टीम बनाकर विनोद की तलाश में भेजी जाएगी। अफसरों के मुताबिक वह गैंग बनाकर चलती गाडिय़ों में चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। उसने देवास के आसपास के इलाकों में भी अपने ठिकाने बनाए हैं। जिन्हें वह बदलता रहता है।
कौन है कंजर गिरोह का विनोद
बदमाशों ने बताया कि वे विनोद और उसका गिरोह आगर-मालवा इलाके में सक्रिय है। विनोद और उसके गिरोह का ट्रक कटिंग ही करते हैं। ये गिरोह लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामानों को लूटता है। आरोपियों ने कबूला कि वह इंदौर में इसे सस्ते दामों पर बेचते थे। आरोपियों ने बताया कि वह विनोद से लैपटॉप व अन्य सामान लेकर ऑनलाइन भी बेच देते थे। इसके लिए वे कंपनी के फर्जी बिलों का उपयोग भी करते थे। पुलिस ऑनलाइन बेचने वाले नेटवर्क का भी पता लगा रही है। साथ ही ये भी पता लगा रही है कि ये फर्जी बिल कैसे बनाते थे।
इन सदस्यों को पकड़ा था
विजय नगर पुलिस की टीम ने आसिफ पुत्र कल्लू खान निवासी सिकंराबाद कॉलोनी, जावेद पुत्र मकसूद अली निवासी देवास, गुलाम मोहम्मद पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन कांकड और रिफाकत पुत्र अब्दुल रज्जाक को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एचपी कंपनी के करीब 65 लैपटॉप जब्त हुए थे। उन्होंने ही आगर-मालवा के विनोद से इसे लेने की बात कही थी।
बांक टांडा के डेरों पर पहुंची पुलिस
इस मामले में जोन-1 के बांक टांडा के डेरों पर पुलिस की टीम गुरुवार को पहुंची थी। इंदौर के डीआरपी लाइन से फोर्स बुलाकर अफसर अल सुबह यहां दबिश देने पहुंचे थे। बताया जाता है कि कुछ बदमाश इस दौरान पुलिस की सर्चिंग की जानकारी लगने पर जंगल की तरफ भाग गए। सयहां पूर्व में अपराध के मामलों में फरार चल रहे बदमाशों को पकड़कर उनसे माल जब्त कर इंदौर लेकर आया गया है। बताया जाता है कि उक्त बदमाशों पर राउ और तेजाजी नगर में अपराध दर्ज हैं। जोन-1 की टीम ने पूरन सिंह, पंकेश, अंतर सिंह और रकम सिंह और कुर सिंह को पकड़कर इंदौर लाया गया है। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर बरामद होने की भी सूचना है।