इंदौर। पीथमपुर के थाना सेक्टर एक पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर ट्रक चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि गुरुवार को अज्ञात आरोपी ने सीसी पावर चौराहा से ट्रक क्र.रू॥ 18 क्चत्र 1844 चोरी कर लिया था।
फरियादी मो. अय्युब खान ने थाने पहुंच कर बताया कि उसका ट्रक अज्ञात चोर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर केस दर्ज कर थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहिर ने खोज के लिए टीम रवाना की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से चोरी गए ट्रक को आरोपी सईद पिता युसुफ खान उम्र 40 साल निवासी चंदन नगर जिला इंदौर के कब्जे से हाईवे पर जब्त किया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चोरी गए ट्रक को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओपी अहिर, बाल कृष्ण मिश्रा, संदीप चौरसिया, सूरज तिवारी, महेश यादव, मनीष चौहान, शेलेन्द्र भदोरिया, राहुल हिरवे, राहुल गोडाले, सतपाल सिंह खालसा, राहुल दामके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।
इंदौर
ट्रक चोर को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
- 26 Oct 2024