लखनऊ। लखनऊ के इटौंजा के गद्दीपुरवा गांव में सोमवार सुबह ट्रक से टक्कर के बाद श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटते ही चीख-पुकार मच गई। यह सुनते ही प्रधान, पूर्व प्रधान सहित गांव के 14 लोगों ने जान की परवाह किए बगैर तालाब में छलांग लगा दी और 13 लोगों को बाहर निकाला। गद्दीपुरवा गांव के लोगों के इस जज्बे की सभी सराहना कर रहे हैं। गांव के अशफाक के मुताबिक तेज धमाके की आवाज सुनते ही सभी सड़क से सटे तालाब की तरफ दौड़े। देखा कि तालाब में महिलाएं और बच्चे खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद वह अन्य ग्रामीणों के साथ पानी में उतरे और जो मिलता गया, उसे निकालते रहे। किनारे खड़े युवाओं ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया। शमशुद्दीन ने बताया कि तालाब की गहराई करीब 15 फीट है। जिस जगह ट्रॉली डूबी, वहां गहराई 10 फीट है। दो लोगों को बाहर निकालने के बाद एक बार तो उनकी हिम्मत जवाब दे गई। हालांकि, उन्होंने कुछ देर सांस ली और फिर तालाब में कूदकर एक और को बचा लिया। अशफाक व शमशुद्दीन के साथ कूदे राजू ने बताया कि तालाब के किनारे बबूल के पेड़ के कांटे होने से बचाव कार्य में दिक्कत आई।
साभार अमर उजाला
लखनऊ
ट्रक-ट्राले की टक्कर, दर्दनाक हादसे में 10 की मौत
- 27 Sep 2022