जब भी वह वाहन चेक पोस्ट से होकर गुजरता है तो उसे शिकायत वापस लेने के लिए परेशान किया जाता है
इंदौर। इंदौर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक बार फिर आरटीओ के सेंधवा बेरियर पर वसूली और परेशान करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जो ट्रक चालक यहां की अव्यवस्था की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर रहे है। उनकी गाड़ी रोक कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि परिवहन चेक पोस्ट बालसमंद (सेंधवा) पर निरंतर अवैध वसूली ट्रकों से हो रही और अवैध वसूली (इंट्री) का रेट भी मध्यप्रदेश की अन्य परिवहन चेक पोस्टों से बहुत अधिक है एवं ट्रक चालकों को प्रताडि़त व परेशान बहुत किया जाता है। जब परेशान वाहन चालक या वाहन मालिक सेंधवा परिवहन चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत सीएम हेल्पलाईन नम्बर 181 पर कर देता है तो फिर चेक पोस्ट पर उस वाहन के नंबर रेड अक्षर से लिख लिये जाते है । जब भी वह वाहन चेक पोस्ट से होकर गुजरता है तो उसे रोककर परेशान किया जाता है। प्रताडि़त किया जाता है और शिकायत वापस लेने के लिए परेशान किया जाता है।
बिना शिकायत वापसी आगे नहीं जाने देते
जब तक शिकायत वापस नहीं ली जाती तब तक वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जाता है। इसके अलावा वाहन का 5000 से 7000 रुपये तक का चालान बना दिया जाता है ताकि कोई आगे कभी इस प्रकार की शिकायत न करे। इसलिए हमने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री को पत्र लिख कर यह वसूली रोकने के लिए कहा है कि ताकि ट्रांसपोटर्स व्यापार कर सके।
इंदौर
ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का आरोप ... मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत के बाद ट्रक चालक परेशान
- 27 Dec 2021