Highlights

इंदौर

ट्रक ड्रायवर पर हमला कर लाखों के टायर से भरा ट्रक ले गए बदमाश

  • 08 Mar 2022

इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में देर रात ट्रक लूट की वारदात हो गई। हिंकारगिरी के पास चढ़ाई पर गति धीमी होते ही बदमाशों ने ट्रक पर चढ़कर ड्रायवर पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद करीब 90 लाख रुपए के टायर से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार घायल चालक के द्वारा लूट और हमले की सूचना देने के बाद बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र की घेराबंदी की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बदमाशों के हमले में घायल ट्रक ड्रायवर शिवशंकर केरल से टायर भरकर इंदौर लाया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं जिस रूट से आरोपी भागे उस रूट के टोल नाकों और पुलिस को भी सूचना  दे दी है, जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
परिवार के साथ जा रही महिला से लूट
राजेन्द्र नगर में भी परिवार के साथ जा रही एक महिला के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात की है। इस मामले में आरोपी के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला रूकमणी गार्डन का है। यहां ममता पति विजय माली अपने परिवार के लोगों के साथ पैदल जा रही थी। तभी तेजी में आए बाइक सवारों ने गले में झपट्टा मारा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक महिला सारनाथ कॉलोनी की है। चेन का वजन डेढ़ तोले के लगभग है। अन्नपूर्णा नगर में कुछ दिन पहले ब्रोकर की पत्नी के साथ भी चेन लूट की वारदात हुई थी। उस वारदात में भी इन जैसे हूलिये वाले बदमाशों की जानकारी सामने आई थी।
लड़की से मोबाइल झपटकर भागा, भीड़ ने पकड़ा तो कट्टा अड़ाया
महू में एक युवती का मोबाईल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान आरोपियों के पास से देशी कट्?टा भी मिला। मौके पर पुलिसकर्मियों को बुलाया गया। यहां दोनों बदमाशों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामला महू के कोतवाली चौराहे का है। यहां पैदल अपने घर के तरफ जा रही एक युवती का मोबाइल पर दो बदमाशों ने झपट्?टा मार दिया। इस दौरान युवती के शोर मचाने पर लोग इक_ा हो गए ओर बाइक सहित दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों ने यहां देशी कट्?टा दिखाकर लोगों को धमकाने लगे। लेकिन लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना के बाद मौके पर थाने के एसआई और सिपाही पहुंचे जो बदमाशों को पकड़कर थाने ले गए।