इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र में विशाल चौराहे के सामने हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9.30 बजे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 6162 ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अधेड़ ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। उसके शरीर के निचले भाग पर से ट्रक के पहिए गुजर गए, जिससे सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक ट्रक के अगले भाग में फंस गई। इस दुर्घटना के होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाने में जुटी है।
कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफतार
इंदौर। पुलिस थाना संयोगितागंज पर फरियादी शशांक पता नौलखा नेमावर रोड इंदौर ने मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 1.10.24 को फरियादी ने अपनी कार अपने घर के सामने पार्क कर खड़ा किया था जिसे अगले दिन सुबह देखा तो कार अपने रखे स्थान पर नहीं दिखी। कार की आसपास तलाश करते नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया । करीबन 100 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया आसपास लोगों से पूछताछ की गई बाद मुखबिरी और टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर आरोपीगण विवेक उर्फ बिट्टू वर्मा पता नीतीश नगर राजेंद्र नगर इंदौर एवं देवकरण उर्फ सांवरिया पता बसंत पुरी कॉलोनी राजेंद्र नगर इंदौर को पकडा गया। आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई कार जप्त किया गया एवं आरोपीगण के विरुद्ध विवेचना कार्य किया जा रहा है।
महिला की संदिग्ध मौत
इंदौर । खजराना इलाके में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मृतिका का नाम शाहिना बी पति असलम निवासी रोशन नगर है। शाहिना की तबीयत बिगड़ी तो पति उसे पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह उसे लेकर बड़े अस्पताल गया वहां भी डॉक्टर ने यही बात कही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी। महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी।
फांसी लगाकर की खुदकुशी
इंदौर। एक कबाड़ी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भाई को गरबा देखने के लिए उसने भेजा और उसके बाद फंदे पर झूल गया। मृतक का नाम आकाश पिता गणपत निवासी जागृति नगर है। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले घर में विवाद करने के बाद वह चला गया था। लगभग 10-12 दिन बाद वापस लौटा था। रविवार की रात को भाई को उसने 300 रुपए दिए और कहा कि वह गरबा देखकर आ जाए। भाई देर रात लौटा तो आकाश फांसी पर लटका हुआ था। वह अविवाहित था। उसने खुदकुशी क्यों की है, मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।