Highlights

जबलपुर

ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंदा, जबलपुर में पिछले टायर में फंसे, साले की मौत

  • 10 Jun 2024

जबलपुर। जबलपुर में मिनी ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया। दोनों ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। हादसे में घायल साले ने रविवार को दम तोड़ दिया। वहीं जीजा गंभीर रूप से घायल है।
घटना गढ़ा थाना के पंडा की मढिय़ा के पास 6 जून की है। इसका सीसीटीवी रविवार को सामने आया है। शहपुरा के रहने वाले लक्ष्मण सेन (38) के जीजा दीपचंद्र सेन (41) के परिवार में बच्चे का जन्म हुआ था। लक्ष्मण बाइक से अपने जीजा के साथ भाई चंद्रभान सेन के घर लड्डू देने के लिए जबलपुर आया था। लौटते समय ये हादसा हो गया।
ड्राइवर ट्रक चढ़ाते हुए ले गया
ट्रक ड्राइवर ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी थी। ट्रक में फंसकर बाइक कुछ आगे जाकर साइड में गिर गई। ट्रक के सामने दोनों जीजा-साले गिरे और पिछले टायर की चपेट में आ गए। ड्राइवर दोनों के ऊपर से ट्रक चढ़ाता हुआ ले गया। बाइक चला हरे लक्ष्मण और दीपचंद को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। रविवार को लक्ष्मण सेन ने दम तोड़ दिया।
ड्राइवर ट्रक छोडक़र भागा
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मिनी ट्रक के ड्राइवर को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो चुका था। गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि ड्राइवर की तलाश की जा रही हैं।