इंदौर। लवकुश चौराहे पर गुरुवार को किसान की मौत हो गई।वह 11 वर्षीय भानजे को लेकर जा रहा था। भानजा टक्कर से दूर जा कर गिरा और बच गया। उसे घायल अवस्था में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। इस चौराहा पर तीन साल में 12 लोगों की मौत हुई है।
पुलिस के मुताबिक हादसा लवकुश चौराहा का है। सिंदौड़ी(चंदननगर) निवासी तूफान पुत्र उदयसिंह भानजे नरेंद्र पुत्र जितेंद्र निवासी पालाखेड़ी को लेकर घर जा रहा था। वह जैसे ही लवकुश चौराहा पहुंचा ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। तूफान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 वर्षीय नरेंद्र दूर जाकर गिरा। घायल अवस्था में ही उसने एक राहगीर से मदद मांगी और पिता को काल कर बुलाया। जितेंद्र के मुताबिक तूफान का सुबह काल आया था। वह बेटे को चौराहा पर छोड़ कर गया था। तूफान पहले निपानिया जा रहा था, लेकिन इसके पूर्व ही मौत की खबर आ गई। ट्रैफिक पुलिस और बाणगंगा पुलिस के रिकार्ड में लवकुश चौराहा ब्लैक स्पाट के रुप में चिन्हित है। यहां 13 हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर
ट्रक ने रौंदा, मामा की मौत, भांजा घायल
- 19 May 2023