Highlights

इंदौर

ट्रक ने ली बाइक सवार की जान, शादी में जाते समय हुआ हादसा

  • 07 Feb 2022

इंदौर। शादी में जा रहे युवक की आयशर ट्रक की ट-र लगने से रास्ते में ही मौत हो गई। युवक बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम सिरोलिया से खुड़ैल क्षेत्र के ग्राम धुलेट में शादी में जा रहा था।
पुलिस के अनुसार डबलचौकी और अरनिया के बीच देवास जिले के ग्राम सिरोलिया के शक्ति रावत की मोटरसाइकिल और इंदौर से आ रहे आयशर एमपी 09 जीजी 9833 आमने-सामने भिड़़ंत हो गई। शक्ति रावत आयशर के पहिए के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर गाड़़ी छोड़़कर फरार हो गया। खुड़ैल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा।
बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, तीन यात्री घायल
उधर राऊ खेड़ी पेट्रोल पंप के सामने रविवार को एक बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद बस का स्टेरिंग जाम होने से बस करीबन एक हजार मीटर तक पेट्रोल पंप के पास से गुजरते हुए समीप ही बने एक गेट से टकराकर रुक गई।टक्कर के बाद ट्रक का पिछला हिस्सा और ड्राइवर केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण बस में बैठे तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं।बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिस कारण दुर्घटना हुई।
राऊखेड़ी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक क्रमांक एमपी53 एचए 1738 जबलपुर से धान भरकर इंदौर आ रहा था तभी सुबह पांच बजे गुना से इंदौर आ रही पाटीदार ट्रेवल्स की बस एमपी 30 पी 0355 ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के बाद ट्रक पर लदे धान की बोरी रोड पर ही चारों ओर बिखर गई। वहीं बस का ड्राइवर वाला केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बस का स्टेयरिंग पूरी तरह से जाम हो गया और ड्राइवर उसमें बुरी तरह से फंस गया।इस कारण बस सड़क से नीचे उतरकर पेट्रोल पंप के नजदीक से गुजरते हुए पास ही बने एक गेट की दीवार को तोड़ते रुक गई। गनीमत रही कि बस ने पेट्रोल के मीटर पंप को टक्कर नहीं मारी अन्यथा पंप पर विस्फोट होकर कई लोगों की जान पर संकट आ सकता था। टक्कर के बाद बस में सवार तीन यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया।