Highlights

इंदौर

ट्रक ने वैन को मारी टक्कर, तीन की मौत

  • 13 Feb 2024

:शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे परिवार के लोग
इंदौर। शादी समारोह में जा रही एक वैन हादसे का शिकार हो गई। एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक वैन में सवार लोग मांगलिया के रहने वाले हैं। उज्जैन टर्न पर टाटा वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान वैन काफी दूर तक घसीटती चली गई। घटना सोमवार की है।
पुलिस के मुताबिक 55 साल के लालू गिरी की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। वैन में लालू के साथ उनके परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे। इस हादसे में नागू गिरी और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि ऋषिका,रिया,किशन और कोमल घायल हैं। लालू वैन चलाने का ही काम करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह हुकुमतलाई शादी सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। लालू के परिवार में उनकी छह बेटियां हैं। दो की शादी हो चुकी है।