Highlights

जोधपुर

ट्रक में जा घुसी अल्पसंख्यक मंत्री की कार, बाल-बाल बचे

  • 14 May 2022

जोधपुर. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. इस दुर्घटना में उनके गनमैन और ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद दूसरी गाड़ी से मंत्री सालेह मोहम्मद और उनके स्टाफ को पोकरण के लिए रवाना कर दिया गया. 
राजीव गांधी थाना पुलिस के थानाधिकारी अनिल यादव के अनुसार, केरु के आगे करीब 2 किलोमीटर के बाद एक मोड़ पर मंत्री सालेह मोहम्मद की कार ओवरटेक करते समय LPG गैस सिलेंडर का परिवहन कर रहे एक ट्रक से टकरा गई. इससे सरकारी कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार में बैठे गनमैन के हाथ पर हल्की चोट आई और साथ ही गाड़ी नियंत्रण करने में ड्राइवर को भी कुछ चोटें आई हैं. 
साभार आज तक