सोनीपत। दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास सोमवार रात एक कार एक कैंटर की टक्कर में दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के आगे से परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे हरियाणा नंबर की डार्क ग्रे कलर की हुंडई वेन्यू कार संख्या HR 14R 3775 कैंटर (ट्रक) से टकरा जाने से दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे दोनों घायल पुलिसवालों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सोनीपत पुलिस इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई है। मृतक पुलिस कर्मियों की शिनाख्त दिनेश बेनीवाल और रणवीर के रूप में हुई है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
सोनीपत
ट्रक से टकराई कार, दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत
- 09 Jan 2024