Highlights

इंदौर

ट्रफिक विभाग की अनूठी पहल...जनता से मांगा साथ, अपने विशेष आयोजनो में  ट्रेफिक सम्भालने की जनता से अपील

  • 08 Sep 2021

इन्दौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यातायात विभाग द्वारा जनसहयोग से एक अनूठी पहल की शुरुआत की है,इस पहल में शहर के जिस भी परिवार में जनमोत्स्व , शादी की सालगिरह या पुण्य तिथि जैसे विशेष आयोजन होंगे वे परिवार  यातायात में अपना योगदान देकर।ट्रेफिक संभालेंगे इससे आमजनता ट्रेफिक नियमो को भी समझ पायेगी और सेवा देनेवाले स्वयं ट्रेफिक नियमो के प्रति सजग होंगे। इस तरह से यातायात को सफल बनाने की कवायद की जा रही है।
अब इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन होने के साथ ही यातायात में भी सुलभ व दुर्घटनाओं को रोकथाम के लिए जद्दोजहद करता हुआ दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में यातायात विभाग द्वारा पिछले दिनों जन सहयोग से यातायात को सुलभ बनाने के लिए एक मुहिम चलाई गई है जिसमें अभी तक करीबन 50 से अधिक परिवारों द्वारा यातायात विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया गया है,शहर के किसी भी परिवार में जन्म उत्सव या शादी की सालगिरह सहित अन्य किसी भी तरह का कोई प्रोग्राम हो उसमें यातायात विभाग द्वारा उस परिवार से यातायात में सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है और उस परिवार के सभी सदस्य उस दिन यातायात विभाग के पुलिसकर्मियों के साथ सड़कों पर यातायात के नियमों का पालन कराने के लिये  सड़कों पर ड्यूटी करते हुए दिखाई देते हैं इसके लिए बाकायदा यातायात विभाग द्वारा 15 मिनट से लेकर 30 मिनट तक कि पूरे परिवार को ट्रेनिंग दी जाती है।
एडिशनल एसपी यातायात विभाग अनिल पाटीदार ने बताया इंदौर  शहर जिस तरह से  चौतरफा रूप से विकसित हो रहा है उसी रफ्तार से सड़कों पर वाहनों की सख्या में भी इजाफा हुआ है, यातायात के नियमों का पालन सहित इससे होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अब याता यात विभाग जन सहयोग के द्वारा इसे पटरी पर लाने की कोशिश में लगा हुआ है,और इसमे शहर की जनता भी भरपूर सहयोग कर रही है ।