अभिनेत्री निया शर्मा ने बताया है, "टीवी इंडस्ट्री में इतना काम करने के बाद अपने पेमेंट के लिए भीख मांगनी पड़ी...मैं रोई और गिड़गिड़ाई हूं।" उन्होंने कहा कि उनके साथ "एक खच्चर की तरह व्यवहार किया गया" और "कभी-कभी गंदी वैनिटी दी जाती थी"। गौरतलब है कि अभिनेत्री 'जमाई राजा' और 'नागिन 4' जैसे शोज़ में काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन
टीवी इंडस्ट्री में पेमेंट के लिए भीख मंगवाई गई, गिड़गिड़ाना पड़ता था: अभिनेत्री निया शर्मा
- 10 Jan 2022