कोरोना काल में हर एक इंसान प्रभावित हुआ है. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से भी देशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े लोगों का हाल इससे अलग नहीं है. तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम करने और कई सारे नामी टीवी सीरियल्स का हिस्सा बनने वाली एक्ट्रेस शगुफ्ता अली का हाल भी कोरोना में खराब हो गया है. 36 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं एक्ट्रेस शगुफ्ता ने कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वे 20 टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रही हैं. टीवी इंडस्ट्री में तो वे एक पॉपुलर नाम रही हैं. मगर कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन में उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है. उनकी माली हालत खराब हो गई है और उनके पास अपना इलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं हैं.
मनोरंजन
टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली का हाल भी कोरोना में खराब
- 06 Jul 2021