कन्नड़ टीवी ऐक्ट्रेस सौजन्या के पिता ने बेटी के खुदकुशी करने के बाद उसके सहकर्मी ऐक्टर विवेक और असिस्टेंट महेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिता ने कहा कि उन्हें आशंका है कि विवेक उनकी बेटी को उससे शादी करने के लिए दुख पहुंचाता था। बकौल पिता, "मेरी बेटी ठीक थी, मैंने उसे हाल ही में पैसे दिए थे।"
मनोरंजन
टीवी ऐक्ट्रेस सौजन्या के पिता ने ऐक्टर विवेक के खिलाफ दर्ज कराया केस
- 02 Oct 2021