Highlights

मनोरंजन

टीवी ऐक्ट्रेस सौजन्या के पिता ने ऐक्टर विवेक के खिलाफ दर्ज कराया केस

  • 02 Oct 2021

कन्नड़ टीवी ऐक्ट्रेस सौजन्या के पिता ने बेटी के खुदकुशी करने के बाद उसके सहकर्मी ऐक्टर विवेक और असिस्टेंट महेश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिता ने कहा कि उन्हें आशंका है कि विवेक उनकी बेटी को उससे शादी करने के लिए दुख पहुंचाता था। बकौल पिता, "मेरी बेटी ठीक थी, मैंने उसे हाल ही में पैसे दिए थे।"