Highlights

इंदौर

टीवी कलाकार के घर चोरी, पौने दो लाख का माल ले उड़े बदमाश

  • 01 Jan 2022

इंदौर। बेटमा में रहने वाले टीवी कलाकार  के घर नए साल में बदमाशों ने धावा बोला। 31 दिसंबर को परिवार मंदिर से दशर्न कर रात साढ़े 12 बजे घर पहुंचे और करीब रात एक बजे तक सभी सो गए। तड़के साढ़े तीन बजे मकान मालिक को खटपट की अवाज से निंद खुली। गैलरी में आकर बाहर देखा तो कुछ बदमाश भागते हुए दिखाई दिए।
मामले में फरियादी का आरोप है कि पुलिस करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची और पूछती रही कहां घटना हुई, कहां घटना हुई। जानकारी के अनुसार बेटमा में राकेश शर्मा का घर है। वह पेशे से शिक्षक  है वहीं उनके दो बेटे है। उनमे से 16 वर्षीय बेटा टीवी कलाकार है। वह तेनालीरामा, सीआईडी जैसे कई सिरयल में काम कर चुका है। राकेश ने बताया कि 31 दिसंबर की रात वह मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचा था। करीब साढ़े 12 बजे घर लौटा और एक बजे तक परिवार के साथ बाते की। उसके बाद सभी सो गए। तड़के  साढ़े तीन बजे निंद खुली तो देखा  घर सें कुछ खटपट की अवाज सुनाई दी।  इस पर वह उठा दरवाजा खोला तो पता चला  कि बाहर से किसी ने दरवाजा लाक कर दिया। फिर वह गैलरी में पहुंचे तो वहां से करीब पांच से छह बदमाश भागते हुए दिखाई दिए। यह देख फरियादी जैसे-तैसे निचे उतरा और कुछ दूर तक बदमाशों का पिछा किया, लेकिन एक भी हाथ नहीं आए।
इस दौरान उनकी अवाज सून रहवासी एकत्र हो गए उन्होंने भी बदमाशों को ढुंढा लेकिन नहीं मिले। वहीं रहवासियों का कहना है कि करीब पांच से छह बदमाश थे। जिनके  पास कुछ हथियार भी दिख रहे थे।पास निमार्णाधीन मकान से घूसे अंदरराकेश के अनुसार  पास में मकान बन रहा है। वहां से बदमाश चढ़कर उपर गैलरी में आए और अंदर पहुंचे और हम सभी के दरवाजे बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद  किचन में रखी अलमारी के पास पहुंचे। यहां से चोरों ने रानी हार , सोने की अंगुठी, चांदी के सिक्के और 25 हजार रुपए सहित करीब पौने दो लाख का माल लेकर टावर के रास्ते से भाग निकले। मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुटी ।