Highlights

मनोरंजन

टी-शर्ट से रिया चक्रवर्ती ने दिए स्ट्रॉन्ग मैसेज

  • 02 Jul 2021

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आज हम उनके फैशन सेंस और क्लोदिंग स्टाइल के बारे में बात कर रहे है. रिया का स्टाइल काफी बेसिक है, लेकिन फिर भी वह कैजुअल आउटफिट को शानदार बना देती हैं.  हालांकि क्या आपने ध्यान दिया है कि रिया चक्रवर्ती की दिवंगत बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की तरह मीनिंग वाली टी-शर्ट्स पहनती हैं. जी हां, रिया की ज्यादातर टी शर्ट्स पर पावरफुल स्लोगन लिखे होते हैं, जो आपका ध्यान खींचने के लिए काफी हैं.  रिया चक्रवर्ती की इस टी शर्ट की बात करें तो इसे उन्होंने 2018 में अपनी फिल्म जलेबी के प्रमोशन के दौरान पहना था. इसमें लिखा है - Let Your Future Unfold. जिसका मतलब है कि अपने भविष्य को सामने आने दो. काफी बड़ी बात कह दी है. 2020 के सितम्बर महीने में रिया चक्रवर्ती ने सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह एनसीबी के आॅफिस में यह टी शर्ट पहनकर पहुंची थीं. इस टी शर्ट पर लिखा था -  Roses are red, violets are blue, let's smash the patriarchy, me and you.. जाहिर सी बात है कि रिया यहां पितृसत्ता को खत्म करने की बात कर रही थीं.