Highlights

खेल

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारी

  • 13 Nov 2019

इंदौर. टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम अब गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच इंदौर में खेला जाना है। नियमित कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे जिन्हें टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। 
विराट ने मंगलवार को ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर किए जिसमें वह इंदौर में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। विराट ने लिखा, 'ट्रेनिंग हो गई। खिलाड़ियों के साथ वापसी करना अच्छा लग रहा है।'
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा जो डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाना है। भारत की मेजबानी में यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो कोलकाता में खेला जाएगा। चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, पेसर मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टेस्ट में दम दिखाते नजर आएंगे जो टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इन खिलाड़ियों को बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी में भेजा गया था जहां एनसीए प्रमुख दिग्गज राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस सेशन आयोजित किए गए थे।