Highlights

इंदौर

टक्कर मारी, फिर विवाद कर धमकाया , अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाएं

  • 01 Apr 2023

इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर टक्कर के बाद विवाद और मारपीट कर धमकाने के मामलोें में पुलिस ने लोडिंग और ट्रक चालकों पर केस दर्ज किए हैं।
चंदन नगर पुलिस ने अंकित पिता अनिल रावत निवासी एमआइजी कॉलोनी की रिपोर्ट पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 7085 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना गधा टेकरी धार रोड की है। आरोपी ट्रक चालक ने सडक के किनारे खड़ी फरियादी की गाडी में पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी में बच्चे भी सवार थे जो बाल-बाल बच गए। फरियादी ने बताया कि उसने ट्रक चालक से बोला कि भाई तुमको होश नहीं है कि साइड में गाड़ी खड़ी है। बच्चे बैठे हैं और तुमने टक्कर मार दी। इस बात पर वह ट्रक चालक ने गालियां दी और मारपीट कर धमकी दी कि अब अगर मेरे सामने कभी आया तो जान से मार दूंगा।
इसी प्रकार राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि भावेश पिता लोकेश हरियाणी निवासी स्कीम नं. 103 की रिपोर्ट पर बिना नंबर के लोडिंग रिक्शा चालक पर केस दर्ज किया गया। घटना अमितेश नगर नाले के पास कल हुई। भावेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी की लोडिंग का चालक अपनी गाड़ी तेजगति और लापरवाही पूर्वक चला कर लाया और उसके स्कूटर को टक्कर मार दी। जब उसे गाड़ी धीरे चलाने का बोला तो गालियां देने लगा। कहासुनी के दौरान आरोपी ने मारपीट की और पत्थर से मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।