ग्वालियर। भिंड से ग्वालियर आ रहे बाइक सवारों को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर में आग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची। अभी हालात तनावपूर्ण हैं और शव को वहीं रखकर लोग चक्काजाम कर रहे हैं। पूरा मामला मुरार के लाल टिपारा जड़ेरुआ के पीछे हाईवे के पास का है।
रंजिश के चलते दो पक्षों में चाकूबाजी
उज्जैन। दशहरा मैदान क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना हो गई। माधव नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास प्रकरण कायम किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुरा निवासी उत्तम पिता जयराज जाटवा और यशवंत पिता जयराम मालवीय निवासी गणेशपुरा के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसके तहत रविवार शाम दशहरा मैदान में दोनों एक दूसरे के आमने सामने आ गए और विवाद होने पर एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास प्रकरण कायम कर जॉंच की जा रही है।
उज्जैन
टक्कर से एक की मौत, दो घायल, भीड़ ने ट्रैक्टर को आग लगाई
- 20 Feb 2024