इंदौर। सदर बाजार इलाके में धक्का लगने के विवाद में आरोपी ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। थाना सदरबाजार पुलिस के मुताबिक घटना जूना रिसाला इलाके में धोबी घाट के पास हुई। घायल युवक का नाम अब्दुल रहमान पिता सलीम खान निवासी सिकंदराबाद कालोनी है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी सलाउद्दीन उर्फ सल्ला निवासी जूना रिसाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धक्का लनगे की बात को लेकर विवाद किया और गालियां दी। जब उसे गाली देने से मना किया तो मारपीट की और चाकू से वार कर दिया। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुुरु कर दी है।
--------
चाकूबाजी में फरार पार्षद के भतीजों ने किया आत्मसमर्पण
इंदौर। चार दिन पहले मालवा मिल के सरकारी स्कूल में चाकू बाजी करने वाले पार्षद के भतीजों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तुकोगंज पुलिस ने गोमा की फेल के रवि चंदेल की रिपोर्ट पर हितेश उर्फ हितु पहाडिय़ा और वीरेंद्र पहाडिय़ा के खिलाफ चाकूबाजी का केस दर्ज किया है। क्रिकेट को लेकर हुए मामूली विवाद बाद आरोपियों ने विशाल परिडवाल और देव दीवार पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया था। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस उन्हें पकड़ पाती इससे पहले ही दोनों आरोपियों ने तुकोगंज थाने में सरेंडर कर दिया।
----
इंदौर
टल्ला लगा तो चाकू मार दिया
- 13 Jul 2024