Highlights

मनोरंजन

टल सकती है 'ओएमजी 2' की रिलीज

  • 28 Jul 2023

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' के रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिल गया है। फिल्म का गाना 'हर हर महादेव' भी रिलीज हो गया। फिर क्यों यह दावा किया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट टलने वाली है? मीडिया रिपोर्ट्स में ये क्यों कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' अब सनी देओल की 'गदर 2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने वाली है? आइए जानते हैं।
दरअसल, सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' को ए सर्टिफिकेट दिया है। यहां ए सर्टिफिकेट का मतलब ये है कि इस फिल्म को सिर्फ 18 से बड़ी उम्र वाले लोग ही देख सकेंगे। यही कारण है कि फिल्म की रिलीज टलने की खबरें सामने आ रही हैं। ईटाइम्स को सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है कि मेकर्स फिल्म में लगाए गए कट्स और ए सर्टिफिकेट से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि फिल्म में दी गई सीख और सेक्स एजुकेशन हर उम्र के लोगों तक पहुंचनी चाहिए। इसलिए फिल्म को यू सर्टिफिकेट दिया जाना चाहिए। 
सूत्र ने ईटाइम्स से कहा, "निर्माताओं की राय है कि रिलीज की तारीख 11 अगस्त से आगे बढ़ा दी जाए क्योंकि वे रिवाइजिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए बदलावों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और फिल्म का उचित प्रचार भी करना चाहते हैं।" वहीं, सेंसर बोर्ड से जुड़े सोर्सेज ने दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में कहा, 'बोर्ड मेंबर्स और मेकर्स के बीच बातचीत जारी है। एकाध दिन में फैसला हो जाएगा। या तो मेकर्स A सर्टिफिकेट पर मान जाएंगे या फिर वो सेंसर बोर्ड की अपर बॉडी का रुख करेंगे।' हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।
साभार