इंदौर। एक महिला को किसी विवाद के चलते उसके पति ने छोड़ दिया। इस पर एक ठेकेदार के साथ लिव इन में रहने लगी। इस दौरान ठेकेदार ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया है।
मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मामले में बलवंत रावल निवासी भावना नगर पालदा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि उसका पूर्व में विवाह प्रहलाद से हुआ था जिससे उसे तीन बच्चे भी है । बारह साल पहले उसके पूर्व पति प्रहलाद ने उसे छोड दिया था उसके बाद से बलवंत रावल ने उसे ग्याहर सालो से रख रखा है। बलवंत पहले से शादी शुदा है उसके तीन बच्चे भी है । वह ठेकेदारी का काम करता था । ग्यारह साल पहले उसने शादी का झासा देकर जबरजस्ती शारीरिक सम्बध बनाये थे तथा बलंवत ने शादी से इनकार कर दिया था बलवंत से उसकी एक बेटी भी है , बच्ची का हक अधीकार मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
किशोरी से की ज्यादती
भंवरकुआ पुलिस ने ही किशोरी से ज्यादती के मामले मेें भी एक अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना शिव पार्वती नगर पालदा की है। यहां रहने वाली 14 साल की पीडि़ता की शिकायत पर पांडू के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज किया है। पीडि़ता बाथरूम गई थी, तभी आरोपी वहां पर आ गया और डरा-धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। साथ ही इस बारे में किसी को भी बताने पर धमकाया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
ठेकेदा ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
- 19 Aug 2021