Highlights

कानपुर

ठेकेदार को फूंक दिया जिंदा,  गुस्से में बेटी बोली...बस एक बार मुझे उन शैतानों की शक्ल दिखा दो, आखिर मेरे पापा ने क्या बिगाड़ा था?

  • 21 Jul 2022

कानपुर। कानपुर के श्याम नगर में बुधवार दोपहर एक बिल्डर ने अपने घर के भीतर ही ठेकेदार को जिंदा फूंक दिया। चार घंटे तक वह जिंदगी के लिए जंग लड़ता रहा। आखिर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेंद्र पाल (59) की मौत के बाद पीड़ित परिवार बदहवास हो गया। राजेंद्र को देख परिजन बिलख पड़े। इस दौरान बेटी का भी गुस्सा फूट पड़ा। 
...मेरे पापा की जान जिन शैतानों ने ली है, बस मुझे उनकी एक बार शक्ल दिखा दो। आखिर मेरे पापा ने उनका क्या बिगाड़ा था। कहां हैं वो मुझे वहां ले चलो..।  पिता राजेंद्र को जिंदा फूंकने की जानकारी होने पर उनका पूरा परिवार बदहवास हो गया। शादीशुदा बेटी पुष्पा बेसुध हो गईं। गम और गुस्से में वह इसी तरह की बातें कहकर दहाड़ मारकर रोती रहीं। अन्य परिजनों ने पुष्पा को ढांढस बंधाने का प्रयास किया।
पुष्पा ने कहा कि पापा के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा मिले। राजेंद्र की पत्नी मीना पाल वारदात के बाद से बेसुध हैं। वह बार बार एक ही बात कह रही थीं कि आखिर उन्होंने जान क्यों ले ली। उनका क्या कसूर था। 
 साभार अमर उजाला