इंदौर। पर्यावरण के लिए कार्य के लिए पर्यावरण सजग प्रहरी सजग योद्धा से ठाकुर सन्तोष सिंह को राजपूत कलमकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर व संस्था संस्थापक सुनील सिंह शेखावत ने सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा राजपूत सम्राट सेना के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए अध्यक्ष गोविंदसिंह सिसोदिया को भी सम्मानित किया गया। ठाकुर सन्तोष सिंह ने पर्यावरण के लिए शहर में पौधा रोपण करने का अभियान चला रखा है रहवासियो को जागरूक करने के साथ ही लोगो को जागरूक करने का कार्य करने वाले को पर्यावरण के सजग प्रहरी से सम्मानित किया । इसी प्रकार युवा राजपूत युवा सम्राट सेना द्वारा न केवल राजपूत समाजहित के कार्य किए जा रहे हैं, बल्कि समय-समय पर जरूरतमंदों बच्चों व बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार की सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। मंत्री ठाकुर ने संतोषसिंह व गोविंदसिंह सिसोदिया को इन नेक कार्यों के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
इंदौर
ठाकुर संतोषसिंह और सिसोदिया को मंत्री ने किया सम्मानित
- 27 Apr 2022