Highlights

उज्जैन

ठेकदार ने पुलिसकर्मियो पर मारपीट का आरोप लगाया

  • 25 Dec 2023


उज्जैन। उज्जैन से गरोठ रोड बना रहे ठेकदार से राघवी थाने के पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में मारपीट करने एवं धारा 151 में बंद करने का आरोप लगा है। मारपीट में घायल ठेकेदार को हॉस्पिटल मैं भर्ती किया है।
उक्त जानकारी देते हुए ठेकेदार दिनेश ने बताया कि एनएचएआई द्वारा जीएचवी कंपनी के माध्यम से इंदौर से गरोठ रोड का निर्माण किया जा रहा है। उज्जैन जिले की सीमा में जीएचवी कंपनी द्वारा वेंडर के माध्यम से अलग जगह पर अर्थ वर्क कराया जा रहा है। राजस्थान निवासी रामस्वरूप जाट वर्तमान में खेडा खजुरिया तहसील महिदपुर में प्रोजेक्ट पर मिट्टी डालने और अर्थ वर्क कर रहे है। हॉस्पिटल में भर्ती जाट के अनुसार रात्रि के 12 बजे के लगभग अपने घर पर स्टाफ सो रहा था तो वहां पर एक गाडी एम पी 13 झेड सी 7652 रूकी जिसमें से चार लोग सादी ड्रेस में शराब के नशे में उतरे एवं मुझे घर मे घुसकर उठाया एवं कहा कि हम पुलिस वाले हैं, गाली गलौच देकर पूछने लगे यह सामने डंपर किसका है तो मैने कहा कि यह ठेकेदार का डंपर है। यहां पर रोड का काम चल रहा है तो वे चारो मेरे एवं स्टाफ के 5 लोगों के साथ मारपीट करने लगे एवं मेरी गाडी हुंडई वेन्यु आर जे 45 सी जे 8939 मे भी लात घूंसो एवं लठ से तोड फोड की एवं घर का सामान बाहर फेंक दिया एवं उन्होंने 2 पुलिसकर्मी राघवी थाने से और बुला लिये एवं मुझे एवं स्टाफ अपने साथ ले जाकर थाने में धारा 151 में बंद कर दिया तथा थाने में भी मेरे एवं स्टाफ के साथ अत्यधिक लात घूंसो एवं डंडे से मारपीट की जिससे मेरे मुह एवं नाक, पैर पर गंभीर चोट आई। इसके वीडियो भी बनाए गये है। जाट ने बताया कि मेरे स्टाफ के लालसिंह, सुरेश यादव, रामकल्याण, मोहनसिंह एवं अन्य को भी चोटें आई है। मारपीट करने वाले पुलिसवालो में एएसआई सेवाराम डोडियार, राधेलाल निनामा, महेन्द्रसिंह परिहार एवं 3 अन्य है। इनके द्वारा मेरे एवं मेरे स्टाफ के साथ बगैर किसी अपराध के मारपीट की गई है।