इंदौर। बाइक को टल्ला लग जाने के बाद आरोपियों ने एक ठेले वाले को चाकू घोंप कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक घटना लसूडिय़ा क्षेत्र में स्थित प्रकाश पंप के पास हुई। घायल का नाम सोम कुशवाहा निवासी ब्रिटिश पार्क फेज टू है उसकी रिपोर्ट पर मोटर साइकिल चालक और उसके एक साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। घायल ने पुलिस को बताया कि वह गन्ने का ठेला लगाता है जब प्रकाश पंप के पास से जा रहा था तभी उसके ठेले से टल्ला लग जाने पर खड़ी हुई मोटरसाइकिल गिर गई थी। इसी बात पर बाइक चालक अपने साथी के साथ आया और गालियां देने लगा जब उसे गालियां देने से मना किया तो आरोपियों ने पीटा और चाकू से हमलाकर घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दुष्कर्म का आरोपी पकड़ाया
इंदौर। पुलिस ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में उसी के दोस्त को गिरफ्तार किया है जिसने उसे शादी का झांसा दिया था। भंवरकुआ पुलिस के अनुसार महेश्वर निवासी धीरज पिता श्यामलाल मंडलोई इंदौर में कुछ समय से पढाई कर रहा था जिसने अपने साथ कालेज में पढने वाली एक युवती को झांसे में लिया और बाद में उसके साथ दुष्कर्म कर डाला जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टक्कर के बाद मारपीट
इंदौर। जूनी इंदौर क्षेत्र में दो वाहन टकराने के बाद मारपीट हो गई जिसमें एक वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पलसीकर चौराहे पर हुए विवाद के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से किसी ने एक वाहन के चालक अबरार उर्फ गोलू पिता अब्दुल पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। अबरार को इळाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।