Highlights

इंदौर

ठगी के आरोपी को पकडऩे में लेंगे इंटरपोल की मदद

  • 15 Mar 2022

इंदौर। इंटरनेशनल ठगी फारेक्स टे्रडिंग घोटाले के प्रमुख आरोपी के दुबई में होने के कारण उसकी गिरफ्तारी में इंटरपोल की मदद ली जाएगी। इसके अलावा जांच कर रही एसआईटी ने मुख्य आरोपी की पत्नी एवं अन्य महिलाओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इस मामले में सोमवार को तीन युवतियों सहित छह लोगों को आरोपी बना दिया गया है।
बिजलपुर निवासी कारोबारी देवेश वरनदानी की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने फारेक्स ट्रेडिंग कंपनी,प्लेटिनम ग्लोबल के संचालक अतुल नेतनराव और अनिल बिष्ट के खिलाफ  केस दर्ज किया था। अनिल के बयानों के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी मोनिका को भी आरोपी बनाया है। जांच में पता चला है कि मोनिका ही बीसीएम हाइट्स स्थित आफिस संभालती थी। अब इसकी जांच एसआइटी ने शुरु कर दी है। अतुल की पत्नी पारुल,कर्मचारी सोनिया,चेतन,शिल्पा,इंद्रजीत लवली,एवं महेंद्र को भी आरोपी बनाया गया है। डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि इनके  दो आफिस से मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर आफिस सील कर दिए गए है। ठगी में करीब 15 बैंक खातों का उपयोग हुआ है। उन खातों की पड़ताल भी की जा रही है। दूसरी ओर इसका मास्टर माइंड अतुल नेतनराव दुबई में है,उसे दबौचने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी।