Highlights

DGR विशेष

ठगी के लिए हर बार नया पैंतरा, 24 घंटे में दर्ज हुए 10 सायबर फ्रॉड

  • 13 Nov 2021

कभी डिफेंस कर्मचारी बनकर तो कभी क्रेडिट कार्ड का स्टेटस मेल पर भेजने के नाम पर ठगी
भोपाल। 24 घंटे में सायबर फ्रॉड के दस मामले दर्ज हुए हैं। खास बात यह है कि जालसाजों ने ठगी के लिए हर बार नया पैंतरा इस्तेमाल किया है। कभी डिफेंस कर्मचारी के नाम पर तो कभी क्रेडिट कार्ड का स्टेटस मेल पर भेजनेे के नाम पर वारदात को अंजाम दिया। जालसाजों ने कस्टमर केयर पर भी अपने नंबर अपलोड कर रखे हैं। ग्राहक द्वारा कस्टमर केयर पर कॉल करने पर जालसाज सक्रिय हो जाते हैं। ग्राहक के खाते की जानकारी हासिल करके उनके खातों में सेंध लगा देते हैं।
कोलार के शिरडीपुरम निवासी प्रतीक आगरकर से डिफेंस कर्मचारी बनकर अनिकेत नाम के एक ने 29,995 रुपए की ठगी की।
कोलार की राय पिंक सिटी निवासी आशा दामले का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर खाते से 70 हजार निकाल लिए।
कोलार के वंदना नगर निवासी उदित सिंह से वाईफाई कनेक्शन के नाम पर 19,250 रुपए की ठगी हो गई।
जेके पार्क सर्वधर्म सी-सेक्टर निवासी 62 वर्षीय राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सिम कार्ड का वैरिफिकेशन कराने के नाम पर ओटीपी पूछकर 28013 रुपए अकाउंट से काट लिए।
गौतम नगर में रहने वाले अमोद आनंद के साथ 26 हजार 40 रुपए की ठगी हो गई।
अयोध्या नगर स्थित ओल्ड मिनाल रेसिडेंसी निवासी मालती सुब्रह्मण्यम (50) के क्रेडिट कार्ड से 40,400 रुपए काट लिए गए। उन्हें सौम्या शर्मा नामक महिला ने मेल पर स्टेटस भेजने के बहाने सौम्या ने कई प्रकार की जानकारी ली और बाद में रुपए काट लिए।
कलियासोत ब्रिज के पास रहने वाले धर्मेंद्र देवाकर के पास एक व्यक्ति ने खुद को उनका रिश्तेदार बताया और अर्जेंट पैसों की जरूरत बताई। धर्मेंद्र ने पेटीएम के माध्यम से उसे 50 हजार ट्रांसफर कर दिए।
फाच्र्यून सौम्या कॉलोनी मिसरोद निवासी सुधांशु केसरी ने ऑनलाइन वाशिंग मशीन खरीदने के लिए 6,700 रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन उन्हें मशीन नहीं भेजी।
गांधी नगर पुलिस के मुताबिक मेपल ट्री कॉलोनी निवासी राजेंद्र यादव ने ओएलएक्स पर साइकिल का विज्ञापन देखा। साइकिल खरीदने के लिए फोन किया। जालसाज ने उनसे ऑनलाइन खाते का नंबर लिया और खाते से 23 हजार निकाल लिए।
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक नारायण नगर निवासी नीलम लहरी के पास जालसाज ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया । इसके बाद नीलम के अकाउंट से 89 हजार 260 रुपए कट गए।