Highlights

महाराष्ट्र

ठगों के शिकंजे में फंसा 66 वर्षीय बुजुर्ग, 31 लाख गंवाए

  • 15 Jan 2024

ठाणे. नवी मुंबई में ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने एक बुजुर्ग को पैसे डबल करने का झांसा देकर 31 लाख की चपत लगा दी. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने हाई रिटर्न की पेशकश करने वाली 'इंवेस्टमेंट स्कीम' का लालच देकर एक वरिष्ठ नागरिक से लगभग 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अधिकारी ने बताया कि कोपरखैरणे में रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कथित धोखेबाजों ने पहली बार नवंबर 2023 में उनसे संपर्क किया था. अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, 'तब से वह (बुजुर्ग) नियमित रूप से उनके साथ (ठगों) बातचीत करते थे. ठगों ने बुजुर्ग को कई तरह की इंवेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में बताया और 31.1 लाख रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया. ठग दावा करते थे कि 31 लाख के इंवेस्टमेंट के बदले उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा'.
बुजुर्ग द्वारा कई बार संपर्क करने के बाद भी बदले में कोई पैसा नहीं मिलने पर साइबर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. वह नौकरी से सेवानिवृत्त हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत का संज्ञान लेते हुए छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और मामले में आगे की जांच जारी है. ठगी का एक और नायाब तरीका बीते दिनों बिहार के नवादा जिले से सामने आया था, जहां बच्चे पैदा करने के नाम पर लोगों को चपत लगाई जा रही थी. 
ठग गैंग ने बगीचे और खेत के बीच अपना ऑफिस बनाया. फिर 'Baby Birth Service' के नाम पर ठगी का कारोबार शुरू किया. युवाओं से कहा जाता था कि जिन महिलाओं के बच्चे नहीं हो रहे हैं, उनको प्रेग्नेंट करने के बदले आपको 13 लाख रुपये मिलेंगे. जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता तो सबसे पहले उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपये लिए जाते थे. फिर उससे सिक्योरिटी फीस के नाम पर 5 हजार से 20 हजार तक रुपये लिए जाते थे. इस मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
साभार आज तक