इंदौर। चार लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इंवेस्टीगेशन टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों को उनके रुपए वापस दिलवाए। आरोपियों ने आर्मी अफसर बनकर ठगी की थी।
जानकारी के अनुसार फरियादी हरि ओम सीलिंग लगाने का काम करता है से जानकारी लेकर जांच में पता चला कि ठगने स्वयं को आर्मी अफसर बताकर उसको झूठे विश्वास में लेते हुए विजयनगर क्षेत्र में मकान निर्माण बताकर सीलिंग लगाना है कहकर उसे ऑर्डर दिया और पेमेंट करने का बोल कर वॉलेट अकाउंट पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेज कर हरिओम के खाते से 82 हजार आहरित कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने हरिओम से ट्रांजैक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर हरिओम की आहरित राशि वापस उसके अकाउंट में सकुशल करवाई। इसी प्रकार लोहे का सामान का व्यवसाय करने वाले राजेश के साथ भी आर्मी अफसर बनकर 12649 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। क्राइम ब्रांच ने या राशि राजेश को वापस दिलवाई। लेब ईक्यूमेंट का व्यवसाय करने वाले आलोक कुमार से ठग ने स्वयं को आर्मी अफसर बताकर उसके खाते से 97 हजार रुपए आहरित कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिसमें तत्काल साइबर हेल्पलाइन आलोक कुमार से ट्रांजैक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर पूरी राशि सकुशल वापस करवाई। वही डॉक्टर हेमंत के साथ ठगने आर्मी अधिकारी बनकर फोर्स के स्टाफ की सूची भेजते हुए झूठे विश्वास में लेकर उन्हें स्टाफ की स्वास्थ्य जांच कराने के लिए संपर्क करते फीस पेमेंट करने के नाम पर वॉलेट के माध्यम से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 40 हजारों रुपए आहरित कर ठगी की गई उसके बाद डॉक्टर ने ठग को बोला कि पेमेंट प्राप्त होने की जगह कट गया तो ठग द्वारा पैसा रिफंड करने के नाम से दोबारा उसी तरीके से 50 हजार रुपए की ठगी की गई। इस प्रकार डॉक्टर के साथ 90 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिसमें तत्काल फाइबर हेल्पलाइन ने कार्रवाई करते हुए संपूर्ण 90 हजार रुपए की राशि डॉक्टर को वापस करवाई। ठगी के शिकार चारों लोगों ने क्राइम ब्रांच की साइबर हेल्पलाइन की प्रशंसा की है।
इंदौर
ठगी के शिकार लोगों को क्राइम ब्रांच ने रुपए दिलवाए वापस
- 01 Apr 2023