कंपनी के संचालक गिरफ्तार, आरोपी से 8 मोबाइल,1 कंप्यूटर एवं अन्य सामग्री जब्त
इंदौर । शहर में ऑनलाइन फ्रॉड एवं धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में, क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप देने के नाम से ठगी करने वाली कंपनियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) इंदौर में जिला बिहार एवं राजस्थान के आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन शिकायत की गई थी उन्हें झूठे विश्वास मे लेकर कई कंपनी की डीलरशीप एवं डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलवाने के नाम पर पैसे ऑनलाइन प्राप्त कर न तो डीलरशीप दी गई न प्रोडक्ट्स दिए और ऑनलाइन ठगी की गई।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा उक्त शिकायत में जांच करते ज्ञात हुआ कि जिला भागलपुर, बिहार के आवेदकअंकित कुमार से 50,625/झ्र रुपए एवं करौली, राजस्थान के आवेदक दिनेश कुमार से 1,50,000/ रुपए आरोपी के द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर दोनो आवेदकों को झूठे विश्वास मे लेकर कंपनी की डीलरशीप एवं डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलवाने के नाम पर पैसे ऑनलाइन प्राप्त कर न तो डीलरशीप दी गई न प्रोडक्ट्स दिए और ऑनलाइन ठगी की गई। जिस पर थाना अपराध शाखा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420, 409 भादवी का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की तकनीकी जानकारी निकालकर स्कीम नंबर 94, इंदौर स्थित के नाम से संचालित कॉल सेंटर पर कार्यवाही कर संचालक आरोपी गणेश गौर को पकड़ा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर
ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर कार्रवाई
- 16 Jun 2023