बाहर से आने वाले लोगों को लकी ड्रॉ निकालने के नाम पर ठगते थे
ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हॉस्पिटल के बाहर खड़े होकर अन्य शहरों व प्रदेश से आने वाले लोगों को लकी ड्रॉ निकालकर इनाम जीतने के नाम पर ठगी करने वाले 4 बदमाश पकड़े हैं। इंटरस्टेट गैंग के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। पिछले महीने झांसी रोड के चेतकपुरी में एक हॉस्पिटल के बाहर पेशेंट के अटेंडेंड से 55 हजार रुपए ठगे थे। इनसे शहर की कई ठगी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। इनके पास से 40 हजार रुपए, बाइक व एक साइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।
शहर के झांसी रोड स्थित चेतकपुरी बसंत विहार में गालव हॉस्पिटल में पत्नी का इलाज कराने आये एक व्यक्ति से कुछ बदमाशों द्वारा 7 सितंबर की शाम हॉस्पिटल के पास ही लकी ड्रॉ निकालने के बहाने 55 हजार रूपये की धोखाधड़ी की थी। जिस पर से थाना झांसी रोड में चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। उक्त ठगी की घटना की गंभीरता को देखते हुए स्एसपी ग्वालियर अमित सांघी द्वारा थाना प्रभारी झाँसी रोड को आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। ्रस्पुलिस द्वारा घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर छाबनीन शुरू की। मंगलवार को पुलिस को एक हॉस्पिटल के बाहर गैंग के खड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 40 हजार रुपए, बाइक व एक साइकिल भी मिली है। पूछताछ में चारों ठग आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि ग्वालियर में कितनी वारदात कर चुके हैं।
इस तरह हुआ था युवक ठगी का शिकार
- फरियादी विजयराम प्रजापति निवासी मानकापुरा गोरमी जिला भिण्ड ने पुलिस को आकर बताया था कि पत्नी महादेवी को इलाज कराने गालव हाँस्पिटल बसंत विहार चेतकपुरी ग्वालियर में भर्ती कराया था। उसी दिन शाम करीब 4.30 बजे हॉस्पिटल के बाहर एक साइकिल वाला आया और अपनी साइकिल कुछ दूरी पर खडी कर इशारे से मुझे अपने पास बुलाया। उसके बाद एक ऑटो से तीन व्यक्ति आये जो साइकिल वाले व्यक्ति से 20-20 रुपए में पर्चियां लेकर लकी ड्रॉ निकालने लगे और रुपए जीतने लगे। इसी समय उनको देखकर साइकिल वाले व्यक्ति के कहने पर उसके झांसे में आकर उन व्यक्तियों के लिये लकी ड्रॉ की पर्ची खींची तो वह 150 रुपए जीत गया। इसके बाद साइकिल वाले ने मुझसे पूछा तुम्हारे पास कितने पैसे है ं, तो उसने बताया कि मेरे पास 55 हजार रुपए हैं। उसके कहने पर मैंने उसको पांच हजार रुपये दे दिये। पता नहीं उसके बाद उन्होंने क्या किया कि मैंने अपने पास रखे 50 हजार रुपये और उसको दे दिये। उसके बाद वह चारों व्यक्ति वहाँ से निकल गये। मैं अकेला हक्का-बक्का खडा रह गया। चारों लोगों ने मेरे साथ धोखाधडी कर मेरे 55 हजार रुपए हड़प लिए।
ग्वालियर
ठगोरों का इंटरस्टेट गिरोह पकड़ा
- 20 Oct 2021