Highlights

इंदौर

ठगोरे की तलाश में आई गुजरात-राजस्थान की पुलिस खाली हाथ लौटी

  • 13 Aug 2021

इंदौर। वड़ोदरा में क्रेडिट कार्ड फ्रॉड मामले में फरार बदमाश को पकडऩे गुजरात साइबर पुलिस की टीम ने बुधवार देर रात नेहरू नगर इलाके में दबिश दी। पुलिस को लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी शिवांश दुबे की तलाश थी। टीम को इनपुट मिला था कि वह नेहरू नगर रोड नंबर 5 में आया हुआ है। जिस पर टीम कार्रवाई करने पहुंची। लेकिन साइबर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे पहले राजस्थान भी पुलिस उसकी तलाश में आ चुकी है। इसके पहले भी शिवांश धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सूरज चंदानी ने वडोदरा में कई साल पहले फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोली थी। जिसमें शिवांश दुबे बतौर मैनेजर के पद पर काम करता था। अपने कार्यकाल के दौरान शिवांश ने करोड़ों की धोखाधड़ी की। उसके खाते से भी करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ था। पुलिस ने बताया कि बुधवार को वडोदरा साइबर सेल की टीम आई थी और उसने स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों जगहों पर दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आरोपियों के परिवारवालों ने बताया कि वह पिछले दो-तीन साल से फरार हैं। इसके पहले भी राजस्थान पुलिस की एक टीम शिवांश की तलाश में आई थी।