Highlights

राज्य

डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पर कई नेताओं का जमावड़ा

  • 14 Apr 2023

पूर्व CM कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि; सीएम शिवराज और यूपी के पूर्व CM अखिलेश भी आएंगे
महू । आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। मध्यप्रदेश में इंदौर के महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर मुख्य समारोह है। यहां सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब को नमन किया। करीब 10.45 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा हैं। कमलनाथ ने स्मारक पर नमन कर बाबा साहेब को याद किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद सहित कई राजनीतिक दलों के नेता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करेंगे।
इससे पहले गुरुवार रात में बौद्ध भिक्षुओं ने अंबेडकर स्मारक पर बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने वंदना की। उसके बाद यहां मौजूद जन समुदाय, समता सैनिक दल और अंबेडकर मेमोरियल सोसाइटी के सदस्यों ने रात में 12 बजते ही बाबा साहेब को सलामी दी।
सबसे पहले पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय
महू पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत में यूपी में हुए एनकाउंटर पर विजयवर्गीय बोले- पुलिस को क्या फूल बरसाना चाहिए, पुलिस को अधिकार दिया है कि अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चलाना चाहिए। आप अपनी आत्मरक्षा के लिए गोली चला सकते हैं। पुलिस ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया।
एक घंटे रुकेंगे राज्यपाल मंगूभाई पटेल
मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शुक्रवार को हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे महू पहुंचेंगे। राज्यपाल पटेल यहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। राज्यपाल महू से दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर से महेश्वर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर आएंगे सीएम शिवराज
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से डॉ. अंबेडकर नगर (महू) आएंगे। वे यहां तेलीखेड़ा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां उनकी जयंती पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे उनके जन्म स्मारक पर पहुंचकर श्रृद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद स्मारक के सामने ही एक सभा को संबोधित भी करेंगे। दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर से महेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद करेंगे सभा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद दोपहर करीब 1 बजे महू पहुंचेंगे। वे यहां किशनगंज नाके से रैली के रूप में डॉ.अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचेंगे। यहां बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद तीनों नेता शहर के आजाद मैदान में सभा को भी संबोधित करेंगे।
अंबेडकर जयंती पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश
राज्य सरकार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस आशय की अधिसूचना गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है। अंबेडकर जयंती पर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य से आने वाले अनुयायियों की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए इस बार 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जन्मस्थली के आसपास की जगह पुलिस के पॉइंट भी लगे हैं।
कई रूट किए डायवर्ट
भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों को सिमरोल तलाई नाका, उमरिया , पीथमपुर चौपाटी व बिचौली फाटा से डायवर्ट किया है। महू की तरफ हेवी व्हीकल नहीं आएंगे। शुक्रवार सुबह से डोंगरगांव से धार नाका तक वीआईपी मूवमेंट के कारण मार्ग को बंद रखा जाएगा।