इंदौर। दलितों के मसीहा डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती दलित महाकुंभ को लेकर महू व आस - पास का नजारा अब पूरी तरह उत्सवी रंग में नजर आ रहा है। भीम भूमि से लेकर पहुंच विभिन्न मार्गो पर अनुयायियों के लिए बारात जैसे स्वागत का इंतजामात किया गया है। इधर मंगलवार को महाराष्ट्र के साथ ही अन्य स्थानों से करीब दो हजार श्रद्धालुओं ने अपनी आमद दे दी है, बताया जा रहा है बुधवार शाम तक यहं संख्या बीस हजार से भी अधिक हो सकती है। महू खंडवा रेल मार्ग बंद होने के कारण इस बार भी रेल सेवा नहीं है लिहाजा महाराष्ट्र की और से आने वाले अनुयायी बसों से यहां पहुंच रहे है, मंगलवार को भी करीब दस बसों से श्रद्धालु यहां आए।
14 अप्रैल बाबा साहेब जयंती का उल्हास व उत्साह अब चहुंओर नजर आ रहा है। जय भीम का उद्घोष करते लोग बाबा साहेब की पावन भूमि पर पहुंचते ही अपने आप को सौभाग्यशाली मानते है। वे बाबा साहेब को नमन कर उनके लिए समाज उत्थान के लिए किए गए कार्यो को आत्मसात कर उन्हें धन्यावाद भी ज्ञापित कर रहे है कि वंचित समाज आज देश की मुख्यधारा में महत्वपूर्ण भूिमका अदा कर रहा है।
तीन दिन में दो लाख को भोजन
बाबा साहेब के अनुयायियों के लिए हर बार की तरह इस बार भी स्वर्ग मंदिर परिसर में भोजनशाला तैयार की गई है, जहां तीन दिनों में करीब दो लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था जुटाई गई है। मंगलवार को यहां पर करीब दो हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया। जबकि माहेश्वरी विधालय में भंतों के लिए ठहरने से लेकर भोजन आदि की व्यवस्था भी चाक चौबंद हो गई। यहां भी दो सौ से भी अधिक लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
आज रात बारह बजते ही गार्ड आफ आनर
बाबा साहेब की जन्म स्थली पूरी सज धज के तैयारी है, रात्रि में दूधिया रोशनी में मार्बल से बना बाबा साहेब स्मारक का नजारा बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है। बुधवार को यहां पर दिन भर बौद्ध प्रार्थना के साथ ही विशेष अराधना का दौर जारी रहेगा। रात्रि को केंडल मार्च के की रोशनी से जन्म स्थली प्रकाशमय होगी। वही रात बारह बजते ही समता सैनिक दल बाबा साहेब को गार्ड आफ आनर देगा। इसी के साथ दलितों के मसीहा डा बाबा साहेब जन्मोत्सव की धूम हर तरफ दिखाई देगी।
शोभा यात्रा कल
बाबा साहेब जयंती पर हर बार की तरह इस बार भी शोभा यात्रा निकाली जाएगी। हालांकि इस बार यात्रा का शुभारंभ सात रास्ता स्थित चंद्रोदय वाचनालय से होगा। सुबह छह बजे कलश यात्रा आरंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्मारक पर पहुंचेगी। इस चल समारोह में बैंड बाजे, भजन मंडली के साथ ही बौद्ध भिक्षू बग्गियों में विराजमान रहेगे। वही बाबा साहेब जन्म से जुड़ी भाव विभौर कर देने वाली झांकिया भी शामिल रहेगी।
इंदौर
डॉ. आंबेडकर महोत्सव - दलित महाकुंभ, बसों से आने लगे अनुयायी, दो हजार लोगों ने भोजन ग्रहण किया
- 13 Apr 2022