इंडस्ट्री हाऊस और एमआर 9 से आने वाले ट्रैफिक की स्टॉप लाईन को 15 से 20 फीट आगे बढ़ाया गया है। इस तरह नई व्यवस्था से एलआईजी चौराहे पर यातायात हुआ सामान्य
इंदौर। यातायात पुलिस लगातार यातायात व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में लगी हुई है,विशेष कर शाम को ऑफिस छूटते ही शहर पर हर चौराहो पर ट्रैफिक जाम की स्तिथि बन जाती है। ऐसी स्थिति का जायजा लेने हेत कल शाम उप पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह चौहान एल आई जी चौराहा पहुंचे।
शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात पुलिस अन्य विभागों, के सहयोग से अलग अलग प्रयोग कर रही है । शाम के समय शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है । डीआईजी मनीष कपूरिया ने यातायात पुलिस को शाम के समय चौराहों पर चालान की जगह खास ध्यान यातायात व्यवस्था पर काम करने की सलाह दी है ।
इसी कड़ी में कल शाम एलआईजी चौराहा पर उप पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह चौहान ने चौराहे का भृमण, कर एक घण्टे तक व्यवस्था सम्भाली । चौराहे पर नई व्यवस्था के तौर पर एमआर 9 और इंडस्ट्रीज हाउस से आने वाले ट्रैफिक की स्टॉप लाइन को 15- 20 फिट आगे बढ़ाया गया है ताकि लम्बी लाइन न लगे। यातायात की यह व्यवस्था काफी सफल रही। इस वजह से ट्रैफिक शाम के समय मे भी सामान्य सा होता नजर आया। यातायात विभाग तो लगातार इस प्रयास में है कि पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रुप से चलने लगे। परन्तु इस यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये क्या जनता का जागरुक होना जरुरी नहीं। शहर में जितनी भी व्यवसायिक मल्टियां मेन रोड के किनारे है उनमें से कुछ मल्टियों की पार्किंग बिना मतलब बंद कर दी गयी है, जिसकी वजह से वहां आने वाले लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर लगाकर चले जाते है,जिससे बहुत ज्यादा यातायात प्रभावित होता है।
बॉक्स:-ऐसी ही एक मल्टी इन्डस्ट्री हाऊस है जहाँ सामने की मेंन पार्किंग बंद कर दी गयी है, वहां जो भी लोग आते हैं वो अपनी गाड़ियों को सड़कों पर लगाकर चले जाते है। चूंकि पास ही चौराहा है तो वहां हमेशा ही जाम की स्थिति बन जाती है। यदि ट्रैफिक विभाग इस ओर ध्यान दे तो इस रोड का यातायात काफी हद तक सामान्य हो सकता है।
इंदौर
डीआईजी का आदेश चौराहों पर चालान की जगह दे यातायात व्यवस्था पर खास ध्यान
- 13 Oct 2021