डीआईजी को दिया ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांगइंदौर। भीकनगांव सीईओ राजेश बाहेती द्वारा आत्महत्या के मामले में माहेश्वरी समाज इंदौर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीआईजी को सौंप सीबीआई जांच की मांग की है। समाज के जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़, प्रचार मंत्री अजय सारडा, मंत्री विजय लड्डा एवं अन्य बुधवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि राजेश बाहेती बेहद ईमानदार व्यक्ति थे, जिन्हें शासकीय सेवा में रहते पुरस्कार भी मिले हैं। 27 जून को वे भीकनगांव स्थित शासकीय आवास में फांसी के फंदे पर झूलते मिले थे। परिजनों से पता चला है कि उन्हें प्रताडि़त कर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है। समाजजनों ने मांग की है कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इंदौर
डीआईजी को दिया ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग
- 01 Jul 2021