इंदौर। डीआरपी लाइन में दशहरे के त्यौहार पर मंगलवार सुबह शस्त्र पूजन का किया गया। इस दौरान कमिश्नर सहित अन्य अफसर यहां उपस्थित हुए।
पूजन के बाद अफसरों ने हवाई फायर कर एक दूसरे को बधाईयां दी। कमिश्नर मंकरद देउस्कर ने परपंरा के चलते डीआरपी लाइन में मंगलवार को शस्त्र पूजन किया। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर ओर डीसीपी सहित तमाम अफसर मौजूद रहे। शस्त्र पूजन के बाद अफसरों ने बाहर आकर हवाई फायर भी किये। वही लाइन में खड़े पुलिस के वाहनों का पूजन भी करवाया गया।
इंदौर
डीआरपी लाइन में हुआ शस्त्र पूजन, अफसरों ने किए हवाई फायर
- 24 Oct 2023