Highlights

इंदौर

डीएविवि का रिजल्ट घोषित करने पर फोकस, 7 लाख कॉपियों में से 2 लाख कॉपियां चेक करना बाकी

  • 30 Sep 2021


इंदौर। देवी अहिल्या विवि अब फस्ट ईयर के रिजल्ट जल्द घोषित करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि ये रिजल्ट अक्टूबर माह तक ही जारी हो सकेंगे। विवि प्रबंधन ने 10 अक्टूबर तक का टारगेट रिजल्ट घोषित करने के लिए रखा था, लेकिन रिजल्ट जारी करने में इससे भी ज्यादा समय लगेगा। बताया जा रहा है कि बीए सेकेंड ईयर का रिजल्ट 5 अक्टूबर के पहले जारी किया जा सकता है। इसके बाद बीए, बीकॉम और बीएससी फस्र्ट ईयर के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
डीएवीवी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के मुताबिक ओपन बुक एग्जाम के कारण कॉपियों की स्क्रूटनी करने में वक्त लगा है, क्योंकि विद्यार्थियों द्वारा कॉपियां जमा की गई हैं, जिसमें कॉपियों को सही तरीके से जमाने सहित अन्य काम के कारण देरी हुई है। कॉपियों को व्यवस्थित जमाने और भेजने में वक्त लगता है। पहले ऑफलाइन एग्जाम होने से व्यवस्थित रूप से कॉपियां जमी हुई आती थीं, जिसमें ज्यादा परेशानी नहीं होती थी।
7 लाख में से 2 लाख चेक करना बाकी
उन्होंने बताया कि फस्र्ट ईयर के बीए, बीकॉम और बीएससी की करीब 7 लाख कॉपियां हैं, जिन्हें चेक किया जा रहा है। इसमें से करीब 5 लाख कॉपियां चेक हो चुकी हैं, जबकि 2 लाख कॉपियों को चेक किया जाना है। संभवत: आगामी 5 से 6 दिन में ये कॉपियां भी चेक हो जाएंगी। इसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। डॉ. तिवारी के मुताबिक बीए सेकेंड ईयर का रिजल्ट शेष है, जो आगामी 5 अक्टूबर के पहले जारी किया जा सकता है। फस्र्ट ईयर के बीकॉम, बीए और बीएससी के रिजल्ट 5 से 20 अक्टूबर तक जारी हो सकते हैं। इसमें बीएससी फस्र्ट ईयर का 5 अक्टूबर तक, बीकॉम फस्र्ट ईयर का 15 अक्टूबर तक और बीए फस्र्ट ईयर का 20 अक्टूबर तक जारी किए जा सकते हैं। वहीं, लॉ के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के रिजल्ट भी 15 अक्टूबर तक जारी होने की उम्मीद है।